Gurugram, Haryana

तनाव के स्तर को खत्म करने के लिए एवं सांसारिक जीवन से कुछ क्षण विराम लेने के लिए सरकारी अधिकारी, व्यापारी, चिकित्सक आदि के 40 वीआईपीओं के समूह ने गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में आयोजित जॉय ऑफ लिविंग विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन ने आदर्श जीवन जीने के तरीके सिखाए, वहीं दिल्ली के द्वारका सेक्टर-17 की प्रभारी बीके कमला ने भी सीक्रेट ऑफ हैप्पी लिविंग समेत अन्य कई विषयों के तहत प्रेरित किया।