Varanasi, UP

उत्तर प्रदेश के वाराणासी में पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के एक्सिकेटिव ऑफिसर्स के लिए त्रि दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन होटल गेटवे ताज में किया गया। इस कार्यशाला में प्रशिक्षण के लिए बानारस एवं पश्चिम नेपाल की निदेशिका बीके सुरेन्द्र, वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके दीपेन्द्र, बीके विपिन, बीके तपोशी को आमंत्रित किया था, जिसका पूर्वांचल पावर ग्रिड कारपोरेशन लिमिटेड के जनरल मेनेजर श्रीवास्तव समेत पुरे स्टाफ ने लाभ लिया।
कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों से आए एक्ज़िकेटिव ऑफिसर्स को स्ट्रेस मैनेजमेंट, मैनेजिंग माइंड एण्ड बॉडी आफ्टर 60 आदि विषयों पर ट्रेनिंग दी। सभा को संबोधित करते हुए बीके सुरेन्द्र ने प्रतिकूल परिस्थितियों और चुनौतियों के बिच राजयोग द्वारा संतुलन बनाये रखने पर जोर दिया, वही बीके दीपेन्द्र ने बताया की सशक्त मन ही कार्यक्षमता में कुशलता और सफलता दिलाता है. कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में बीके सुरेन्द्र को स्मृति चिन्ह भी भेट कर भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को आयोजन करने का निवेदन किया गया.