Uttaranchal

अब ले चलते हैं आपको उत्तरांखण्ड जहां केदारनाथ में भक्तों को भगवान शिव के अवतरण का संदेश देने के लिये शिवध्वजा रोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान सेवाकेंद्र की संचालिका बीके ज्योति ने मंदिर समिती के अध्यक्ष एच. नर्मदेश्वर, पुजारी आचार्य गंगाधर के साथ शिवध्वज फहराया और उन्हें परमात्मा शिव का संदेश देते हुये कहा कि वर्तमान समय भगवान शिव इस धरा पर अवतरित होकर दैवीय दुनिया की स्थापना कर रहे हैं।
कोटद्वार सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसके द्वारा बीके हरीश एवं अन्य बीके सदस्यों ने आत्मा की सत्य पहचान, सृष्टि चक्र एवं राजयोग मेडीटेशन का महत्व बताया, इस दौरान अनेक तीर्थयात्रियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया व परमात्मा शिव के सत्य परिचय से भी अवगत हुये।