Uttar Pradesh

शास्त्रों के अनुसार हर तीसरे साल सर्वोत्तम यानि पुरूषोत्तम मास आता है ऐसा माना जाता है कि इस मास में जप तप दान पुण्य आदि करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है पुरूषोत्तम मास के इस महत्व को जानते हुए इलाहाबाद के पड़िला महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है जिन्हें परमात्मा की सत्य पहचान देने के उद्देश्य से दारागंज सेवाकेंद्र द्वारा वैश्विक ज्ञानोदय द्वारा स्वर्णिम युग विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस विशेष अवसर पर श्री सच्चा आश्रम संस्कृत महाविद्यालय प्रयाग के प्राचार्य डॉ. स्वामी चंद्रदेव महाराज, पूर्व विकास खण्ड अधिकारी आर के लाल श्रीवास्तव, मौर्या धर्मशाला के अध्यक्ष डॉ. प्रेमचंद्र कुशवाहा, दारागंज सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कमल, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके संगीता, ज्ञानसूर्य संग्रहालय से बीके अरूणा ने संस्था का परिचय देने के साथ ही पुरूषोत्तम मास का महत्व सभी को बताया।
इस मौके पर मौजूद अन्य सदस्यों ने भी जहां शिव और शंकर के महान अंतर को स्पष्ट किया वहीं उपस्थित लोगों को इस पूरे मास में आयोजित की जाने वाली चित्र प्रदर्शनी की विशेष रूप से जानकारी दी जिसके द्वारा आने वाले लोगों को ईश्वरीय संदेश प्राप्त हो सकेगा और उन्हें जीवन में सच्ची खुशी व शांति का मार्ग मिलेगा।
अंत में सभी अतिथियों को बीके कमल ने ईश्वरीय सौगात भेंट की व सभी ने शिवध्वजारोहण कर 1 मास तक लगने वाली चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।