Uttar Pradesh

माँ – जो कई बार अपने अरमानों का गला घोटकर भी सिर्फ घर-परिवार की खातिर अपना पूरा जीवन बिता देती है और जिसकी अपेक्षा में उसकी कोई मांग भी नहीं होती ऐसी मातृ शक्ति के सम्मान के लिए यूपी के शाहपुर सेवाकेंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें माताओं को मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया…..
इस मौके पर पूर्व मेयर अंजू चैधरी, पार्षद मीरा यादव, डॉ. स्वीटी राय, डॉ बेरी समेत पार्षद मीरा यादवए कनकलता मिश्रा, रजनीश दुबे ने मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित रह कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई सेवकेंद्र प्रभारी बीके पारुल ने समारोह को संबोधित करते हुए बताया की माँ का आशीर्वाद ही प्रगति का मार्ग है.