Uttar Pradesh

यूपी में हरदुआगंज के अग्रसेन इंटर कालेज में मेडीटेशन द्वारा प्रकृति एवं संबंधो का शुद्धिकरण पर कार्यशाला हुई…..जिसमें अलीगढ़ मंडलाआयुक्त अजय दीप सिंह, वन सरंक्षक बी. प्रभाकर, नगर पालिका अध्यक्ष तिलकराज यादव, उद्योग प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अरविंद गोयल, महामंत्री धीरज बंसल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए….
एंकर- इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता माउंट आबू से आयी नेचरेपेथिस्ट बीके डॉ. जमीला थी,उन्होंने इस दौरान बताया कि मेडिटेशन के अभ्यास से आपका सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास होगा……वहीं अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि मुझे शामिल होकर बहुत खुशी हो रही है।