Uttar Pradesh
उ.प्र के लखीमपुर खीरी सेवाकेंद्र के द्वारा अभयपुर में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने आए लोगों को बीके रिषी, बीके विनय और बीके देवेंद्र ने आत्मा का परिचय देते हुए बताया कि आत्मा में मन,बुद्धि और संस्कार ये तीन शक्तियां होती हैं। स्थानीय गीता पाठशाला के इंचार्ज बीके मौजीराम को लखीमपुर सेवाकेंद्र की संचालिका बीके नीलम ने ईश्वरीय सौगात दी।