Uttar Pradesh
उ.प्र के सीतापुर सेवाकेंद्र द्वारा पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रशिक्षुओं एवं नियुक्त अधिकारियों आदि को प्राणायाम, योगासन एवं तनाव से मुक्त करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके योगिनी, बीके उमा, बीके रश्मि, बीके शालिक राम एवं माउंट आबू से आए बीके बाँबी ने प्राणायाम व योगा कराया तथा तनाव से मुक्त बनने के लिए प्रतिदिन ईश्वर को याद करने की सलाह दी।
इस दौरान सैन्य सहायक अवधेश कुमार पांडे, पुलिस उपाधीक्षक शबीह हैदर, प्रतिसार निरीक्षक उदय प्रताप सिंह समेत अनेक अधिकारी उपस्थित थे।