Uttar Pradesh
आपका स्वास्थ्य आपके हाथ में विषय पर यूपी में गाज़ियाबाद के मोदीनगर सेवाकेंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन माउंट आबू से आए कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. प्रेम मंसद, विधायक डॉ. मंजू शिवाच, पूर्व लेबर कमिश्नर सीताराम मीणा, गायत्री मोदी फैमिली के मेम्बर सुमन मोदी और शशि मोदी, मोदी इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सतीश चंद्र शर्मा, मेरठ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुनीता ने कैंडल लाइटिंग की किया।
डॉक्टर्स, इंजीनियर्स और टीचर्स के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बीके डॉ. प्रेम मसंद ने बताया कि हमारी खुशी हमारी सोच पर निर्भर करती है। यदि हम वितरीत परिस्थिति में भी सकारात्मक व शुभ संकल्प करेंगे तो कभी भी हमारी खुशी गायब नहीं हो सकती।
इसके साथ ही सेवाकेंद्र से जुड़े लोगों के लिए राजयोग को बनाएं जीवन का आधार विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. प्रेम मसंद ने बताया कि वर्तमान समय हमें अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए तभी हम जीवन के अन्य क्षेत्र में सफल हो सकते हैं जिसके लिए उन्होंने राजयोग करने का आह्वान किया।