Una, Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश के उना स्थित बी.एड कॉलेज में राजयोग मेडिटेशन द्वारा तनावमुक्ति विषय पर स्थानीय सेवाकेन्द्र से आई बीके आशा एवं बीके डॉ. किरण ने बच्चों एवं शिक्षक स्टाफ को सम्बोधित किया और जीवन में मूल्यों को धारण करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।