Tundla, Uttar Pradesh
यूपी में टूण्डला के रामनगर उप सेवाकेंद्र पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गुरूपूर्णिमा का पर्व मनाया गया इस मौके पर बीके विजय ने कहा कि गुरू को मानना निसंदेह अच्छा है लेकिन गुरू की मानना सबसे अच्छा है और परमसतगुरू परमात्मा की शिक्षा है कि सदा सभी के लिए शुभ भावना रखना, श्रेष्ठ कर्म करना व कुछ समय बहुत ही प्रेम से परमसतगुरू को याद करना है जिसे हम सभी को अपने जीवन में पालन करना चाहिए इसके साथ ही उन्होंने प्रेरणादायी कहानी के माध्यम से बताया कि अभी हमें सोचने का वक्त नहीं है बल्कि परमात्मा को पहचान जीवन को सुख और आनंद से भरूपर करने का समय है।