Solan, Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश के सोलन सेवाकेंद्र पर ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग द्वारा चलाए जा प्रोजेक्ट के इस माह की थीम भर लो उड़ान, छू लो आसमान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया और साथ ही अभिभावक दिवस मनाया गया जिसकी शुरूआत दीप प्रज्वलन और बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति से की गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद रेखा साहनी उपस्थित रहीं उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की आज के समय में बहुत आवश्यकता है जिसमें मौलिक संस्कारों की तरफ हमारे यूथ का ध्यान आकर्षित किया जाए वहीं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुषमा ने कहा कि समय निरंतर परिवर्तनशील है और इस परिवर्तन के दौर में सभी चीजों का परिस्थितियों को देखने का नज़रिया अलग है जिसे हमें स्वीकार करना चाहिए साथ ही अभिभावकों व युवाओं ने अपने अनुभवों को साझा किया।
कार्यक्रम के अंत में मेडिटेशन के माध्यम से संबंधों में आए तनाव को दूर करने का अभ्यास कराया गया तथा अतिथियें को ईश्वरीय सौगात दी गई।