Sirsa, Haryana
शुरूआत आज हरियाणा की खबर से है जहां सिरसा स्थित शांति सरोवर सेवाकेंद्र द्वारा नवनिर्मित भवन आनन्द सरोवर में भव्य आनन्द उत्सव का आयोजन किया गया यह विशाल आयोजन नवरात्री, शिवध्वजारोहण और योग तपस्या का सम्मिलित आयोजन था जिसमें पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से बड़ी संख्या में संस्था के सदस्यों ने शिरकत की।
इस उत्सव का शुभारंभ बठिण्डा सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके कैलाश, मानसा सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके सुदेश, शांति सरोवर की प्रभारी बीके बिंदु समेत अनेक वरिष्ठ बहनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
शिवध्वजारोहण के बाद बीके बिन्दु ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि आज इतनी बड़ी संख्या में योगी तपस्पी लोगों की मौजूदगी से यह स्थान का वातावरण परिवर्तित हो गया है।