Shyam Nagar, West Bengal

पश्चिम बंगाल के श्याम नगर स्थित हिन्दुस्तान ऐरोनोटिक्स लिमिटेड में स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर ओफिसर्स को स्थानीय सेवाकेन्द्र से आई राजयोग शिक्षिका बीके ऋत्विका ने कई गतिविधियों के माध्यम से वैल्यूज़ को जीवन में धारण करने की दी प्रेरणा, साथ ही राजयोग के अभ्यास द्वारा शांति की भी कराई अनुभूति, मौके पर जनरल मैनेजर एस. अम्बूवैलेन्स भी मुख्य रुप से थे मौजूद।
ऐसे ही कांचरापाड़ा रेलवे पुलिस फोर्स के ज़ोनल ट्रेनिंग सेन्टर में भी राजयोग द्वारा तनावमुक्त जीवन विषय पर सत्र हुआ आयोजित, जिसमें बीके खुशबु ने मौजूद लोगों को किया सम्बोधित, राजयोग मेडिटेशन करने की सभी अधिकारियों को सिखाई कला
वहीं बैरकपुर के सेंट औगस्टिन स्कूल तथा श्याम नगर के ऋषि ओरबिंदों बॉयज स्कूल समेत अन्य कई स्कूलों में ड्ग डी एडिक्शन कार्यक्रम में बीके अमित ने बच्चों को किया मार्गदर्शित। व्यसन को नाश की जड़ बताते हुए स्वयं की सम्भाल करने की दी सलाह।