Sec-40-B, Chandigarh

चंडीगढ़ के सेक्टर 40बी सेवाकेंद्र पर सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के बच्चो ने आकर जीवन जीने की कला को सीख कर औरों को सीखने का लिया संकल्प. इस अवसर पर 46बी सेवा केंद्र प्रभारी बीके पूनम ने तनाव मुक्त जीवन व महिला शासक्तिकरण पर बच्चों के सवालों का उत्तर देते हुए राजयोग को जीवन मे अपनाकर राष्ट्रीय सेवा संगठन के माध्य्म से सभी का कल्याण करने का किया आह्वान। बच्चों के साथ टीचर्स ने भी अपने विचार किये व्यक्त।