Sanjay Enclave-Faridabad
फरीदाबाद के संजय इंक्लेव सेवाकेंद्र द्वारा डी एन स्कूल में वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाया गया, जिसमें फरीदाबाद में हेल्थ के जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र कुमार, यंग फॉर इंडिया के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश खाटना, भारतीय स्वाभिमान सेवा परिषद के अध्यक्ष जय शर्मा, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ज्योति मुख्य रूप से उपस्थित रहीं व सभी उपस्थित लोगों को व्यसनों से मुक्त बनने के लिए अपने मनोबल को बढ़ाने का आग्रह किया। साथ ही बताया कि राजयोग और ईश्वरीय ज्ञान से अदभुत आंतरिक शक्ति का विकास होता है जो की नशे को छुड़वाने में सहायक है। वहीं अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की।