Rajasthan

कोटा में तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ बीके पूनम के पहुंचने पर कोटा संभाग की प्रभारी बीके उर्मिला द्वारा शहरवासियों के लिए 12 दिवसीय अलविदा तनाव शिविर आयोजित हुआ जिसमें बीके पूनम ने कुछ ऐसे 12 सुनहरें सिद्धांत बताएं, जिसे अगर व्यक्ति आत्मसात करे तो इस तनावपूर्ण माहौल में भी खुशनुमा जिंदगी जी सकता है, शिविर में बीके पूनम का कहना था कि आज मनुष्य अनेक प्लैन बनाता है लेकिन अपनी लाईफ का प्लैन नहीं बनाता उन्होंने लोगो को ऐसे सूत्र बताएं कि तनाव से ग्रसित, जीने की चाह छोड़ चुके लोगो में भी नई उर्जा का संचार हुआ और उनमें विश्वास जगा कि हम भी खुशियों से अपनी झोली भर सकते हैं।
शिविर के प्रत्येक दिन को एक उत्सव के रूप में मनाया गया था और अंतिम दिन उन्होंने ने सभी को राजयोग द्वारा परमात्म शक्तियों की अनुभूति करायी और यह पक्का कराया कि ‘ मैं भगवान का बच्चा हूं, और उनके सर्व खज़ानो का अधिकारी हूं’।
इस शिविर से पूर्व सेवाकेंद्र पर प्रेसवार्ता भी हुई थी जिसमें बीके पूनम ने मीडियाकर्मीयों को तवान से मुक्ति की युक्तियां बताई इस दौरान बीके उर्मिला भी मौजूद थी।