Rajasthan

युवाओं में समग्र शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पूर्णतः समर्पित व देश के सबसे पुराने ट्रस्ट के नाम से प्रसिद्ध राजस्थान के पिलानी में स्थित ‘बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट‘ द्वारा शिक्षकों एवं प्रोफेसरों के लिए ‘शिक्षा में आध्यात्मिकता‘ विषय पर एक अधिवेशन का आयोजन किया गया।
इस मौके पर, माउंट आबू आए माइंड और मैमोरी ट्रेनर बीके शक्तिराज और दिल्ली से तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ बीके पियूष को बतौर मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था वही इस सत्र की सभी ने सराहना की. अंत में बीके शक्तिराज और बीके पियूष को ट्रस्ट की तरफ से स्मृति चिन्ह भी भेट किया गया।