March 12, 2025

PeaceNews

Rajasthan

राजस्थान के देवगढ़ में चार दिवसीय एतिहासिक शिव दर्शन मेले का भव्य आयोजन किया गया जिसका शुभरंभ संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, सूफी संत नाज़िम सरकार, चतूविद जैन समाज के अध्यक्ष कमला सज्जन मेहता, सज्जन राज मेहता, बीके प्रवेश, की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ
व्यक्ति जन्म से मृत्यु तक सदा इसी प्रयत्न में रहता है कि जीवन में अधिकाधिक सुविधाओं को उपलब्ध किया जा सके परंतु मनुष्य यह नहीं जानता है कि जीवन को सुख-शांति पूर्वक जीना उसके स्वयं के हाथ में है, जिसका आधार है आध्यात्मिकता आज लोगो को आध्यात्मिक से वाकिफ कराने की जरूरत है इसी भावना से ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा यह पांच दिवसीय मेला लगाया गया जिसका मुख्य आकर्षण 32 फुट उंचा शिवलिंग, 12 ज्योतिर्लिंगम् दर्शन, 27 फुट के कुम्भ करण का लईव शो, हेल्थ वेल्थ स्टाल, परमात्म अनुभूति कक्ष, व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी, और चैतन्य देवियों की झांकियों का नज़ारा तो अदभुत था एकरस अवस्था में प्रतिमा समान प्रतीत हो रही थी पांच दिन तक चले इस मेले में हर रोज़ शाम संस्था के सभी प्रभाग द्वारा भी प्रोग्राम किये गये जिसका रोजाना हजारों लोगो ने लाभ लिया।
इस मेले के प्रति संदेश देने के लिए रैली भी निकाली गयी थी जिसमें 151 कलश लेकर महिलाअें और हजारों की संख्या में लोगो पूरे में जागरूकता फैलायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.