Rajasthan

ये भवन व्यक्ति को आत्म दर्शन करायेगा, अपनी पहचान करायेगा और सर्वशक्तिमान ईश्वर के साथ संबंध जुड़ाने का कार्य करेगा ये उक्त विचार वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके रानी के हैं जो उन्होंने राजस्थान के सुजानगढ़ में ब्रह्माकुमारीज के आत्मदर्शन भवन के निर्माण के लिये हुये भूमि पूजन कार्यक्रम में व्यक्त किये।
इस खुशी के मौके पर माउंट आबू से आए बीके ललित और बीकानेर से आयीं सबजोन प्रभारी बीके कमल ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में एस.डी.एम. डी. डी. बकोलिया, समाज सेवी सुभाष वेदी, व्यापारी रमा जांगीर, नगरपालिका के पूर्व चेयरमेन संतोष बाबू इंदोरिया, गोपालपुरा की सरपंच सविता राठी एवं स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुप्रभा ने जीवन में चारित्रिक रूप से सशक्त होना जरूरी बताया।