Rajasthan
वहीं राजस्थान के भादरा सेवाकेंद्र द्वारा तनावमुक्त जीवन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन माउंट आबू से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा, पूर्व डीएसपी राजेंद्र बेनिवाल, विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल, श्रीगोशाला के अध्यक्ष दयानंद खोखलेवाला, लार्ड कृष्णा स्कूल के प्राचार्य विजय कुमार, अजीतपुरा गांव के सरपंच राजीव सिंह, कम्यूनिस्ट पार्टी नेता बलवान पुण्या, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चंद्रकला ने कैंडल लाइटिंग कर किया।
आखिर तनाव क्या है, आज कोई भी इंसान एक छोटी सी बीमारी को भी अपने जीवन का हिस्सा नहीं बनाना चाहता है तो फिर तनाव को अपने जीवन का हिस्सा क्यों बना दिया है। कुछ ऐसी ही बातें बीके उषा ने कार्यक्रम के दौरान कही और तनावमुक्त जीवन बनाने की भी युक्ति बतायी।
इस दौरान अन्य अतिथियों ने संस्थान द्वारा स्वस्थ और तनावमुक्त जीवन बनाने के प्रयासों को सराहा और बीके उषा को शाल व ईश्वरीय सोगात भेंट कर सम्मानित किया।