Rajasthan
राजस्थान के राजसमन्द स्थित डिस्ट्रिक्ट पुलिस हेडक्वार्टर में भी तनाव प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जवानों को खुशनुमा जीवन जीने की प्रेरणा दी गई. नागपुर से राजयोग शिक्षिका बीके प्रिया द्वारा सेल्फ एम्पोवर्मेंट, बीके पुरुषोत्तम द्वारा तनाव प्रबंधन, उदयपुर से बीके कर्नल बीसी सती द्वारा आर्ट ऑफ हैप्पी लिविंग पर विशेष चर्चा की गई. इस कार्यक्रम में स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पूनम, एसपी भुवन भूषण, एडिशनल एसपी राजेश मुख्य रूप से उपस्थित रहे वही 100 से भी अधिक पुलिस पर्सोनल एवं जवानों ने राजयोग की मदत से आतंरिक शक्तियों को जागृत करने की विधि सीखी.