Punjab
पंजाब के पातड़ा सेवाकेंद्र पर नवरात्री के उपलक्ष्य में आयोजन हुआ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निशा ने देवियों के आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए निराकार परमात्मा शिव से शक्तियां लेकर अपने जीवन से नकारात्मकता को समाप्त करने का आह्वाहन किया छोटे बच्चों ने गीतों पर दी सांस्कृतिक प्रस्तुती इस दौरान बीके ममता, बीके रेखा, बीके मनीषा और बीके सपना भी मौजूद थी।