Punjab
माउण्ट आबू के वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान के पंजाब दौरे के दौरान कई शहरों में लगातार आध्यात्मिक कार्यक्रमों का दौर जारी रहा। फरीदकोट, कोटकपूरा, मखु तथा जीरा के कई स्थानों में कार्यक्रम आयोजित हुए..
फरीदकोट के गवर्मेंट बलवीर सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एम.जी.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया गया तो केन्द्रीय कारागृह में कर्मों की गुह्य गति विषय पर बीके भगवान ने कैदियों को सम्बोधित किया,
आगे कोटकपूरा के तोताराम गोयल अग्रो इंडस्ट्रीज़ के कर्मचारियों के लिए तनाव और नशामुक्ति विषय पर कार्यक्रम हुआ, वहीं विश्व शांति और स्व उन्नति हेतु राजयोग साधना कार्यक्रम का आयोजन सेवाकेन्द्र पर हुआ,
मखु में गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा किंडरगार्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को मार्गदर्शित किया,
तो जीरा के गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेहकगुजरा तथा कसवुना और स्थानीय सेवाकेन्द्र पर तनावमुक्त जीवन के लिए सकारात्मक जीवनशैली विषय पर बीके भगवान ने मौजूद सदस्यों को राजयोग द्वारा सोच को सकारात्मक बनाने की बात कही।