Punjab

सिविल हॉस्पिटल एवं ब्रह्माकुमारीज़ के संयुक्त आयोजन से पंजाब के पठानकोट में ‘मेजर रूबेला टीकाकरण‘ को लेकर जन जागृति के लिए भव्य रैली निकाली गई जिसे सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सत्या के साथ कांग्रेस के नेता एवं उद्योगपति आशीष विज ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
रूबेला एक वायरस है जो कि आमतौर पर खांसने, छींकने से फैलता है, इसके साथ चेहरे तथा शरीर पर गुलाबी लाल दाने, तेज बुखार, खांसी, नाक तथा आंखों का लाल हो जाना आदि लक्षण है स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 15 साल तक के बच्चों को टीका लगाना अनिवार्य है, ताकि नई बीमारियों से बचे रहें।
अंत में सभी अतिथियों ने ब्रह्माकुमारी संस्था की सराहना करते हुए कहा की संस्था समाजिक व आध्यात्मिक सेवा करने का अमूल्य कार्य कर रही है।