Punjab

लुधियाना के सिविल लाइन्स सेवाकेन्द्र पर 100 वर्किंग मदर्स ने कार्यक्रम में पार्टिसिपेट किया, जिनका अनोखे ढ़ग से सेवाकेन्द्र के सदस्यों ने स्वागत किया। मदरहुड पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ करने पहुँची मेंटली रीटाडिड बच्चों के लिए चलाए जा रहे स्कूल ‘इक प्रयास‘ की ओनर समीरा बेक्टर, इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा ममता आशु, पार्षद बजिन्दर कौर, ग्यानाकाँलोजिस्ट डॉ. विधु, स्थानीय सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके राज।
ब्रह्माकुमारी बहनों ने बहुत ही उल्लेखनीय रुप से इस दिवस को आध्यात्मिक और ध्यान कार्यक्रम के साथ आयोजित किया, जिसमें मातृत्व के चमत्कारों पर चर्चा की गई। वहीं कई महिलाओं ने अपने सुन्दर अनुभवों को भी साझा किया।