Punjab

अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब के पठानकोट में श्रेष्ठ समाज की स्थापना में मीडिया के सहयोग विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें प्रेस क्लब के अध्यक्ष एन.पी धवन, डॉ. सुखविंदर सिंह, बी.आर गुप्ता, डॉ. मनोज शर्मा, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सत्या एवं अन्य उपस्थित पत्रकारों ने दीप जलाकर उद्घाटन किया।
कलम का सिपाही कहे या फिर कलम की धार से सत्ता को हिलाने का दम रखने वाला योद्धा या लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ का रक्षक सीधे शब्दों में कहा जाए तो पत्रकार। दुनिया के किसी भी देश के उदय और उसकी प्रगति में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है। पत्रकारों की सुरक्षा तथा उनके परिवारों की सामाजिक सुरक्षा की ओर विशेष ध्यान खिंचवाते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष एन.पी धवन ने प्रेस की आज़ादी को बहाल रखने के लिए किये जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में बीके सत्या ने प्रैस की स्वतंत्रता की बधाई दी तथा लोकतंत्र के चैथे स्तंभ की आज़ादी को हर हालत में बरकरार रखने की हिमायत दी। इस मौके पर प्रेस क्लब के 25 सदस्यों समेत बीके प्रताप भी मुख्य रुप से मौजूद थे।