Prayagraj, UP
प्रयागराज कुम्भ में संस्था द्वारा लगाए गए सत्यम् शिवम् सुन्दरम् मेले में आध्यात्मिक समावेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम चाका ब्लाक के धनुहा स्थित संस्था के निर्माणाधीन रिट्रीट सेन्टर ‘सद्भावना भवन‘ के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित हुआ, जहां संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, मुख्यालय से आए ग्राम विकास प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके राजू, कानपुर सबज़ोन प्रभारी बीके विद्या, प्रयागराज क्षेत्र की संचालिका बीके मनोरमा समेत अन्य कई वरिष्ठ सदस्य मुख्य रुप से मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में मौजूद सभी विशिष्ट सदस्यों ने भवन के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी और अपने विचार व्यक्त किए।
इसी क्रम में जीवन दिशा व दशा पर मूल्यनिष्ठ चर्चा हेतु स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को बीके बृजमोहन ने सम्बोधित किया।