Pathankot, Punjab
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/07/07-Pathankot-Punjab-4.jpg)
पठानकोट में अभियान के आगमन पर कबाड़ धर्मशाला से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सत्या की अध्यक्षता में निकाली गई इस यात्रा में बीके बहन एवं भाई स्वर्णिम परिधान पहने शामिल हुए एवं लोगों को जीवन में गुणों को धारण करने का संदेश दिया। यह यात्रा कई स्थानों से होते हुए एशिया पैलेस में समाप्त हुई, जहां अभियान यात्रियों के भव्य सम्मान समारोह में विधायक अमित समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद हुए। इस कार्यक्रम के द्वारा व्यसनमुक्ति समेत अन्य कई संदेश दिए गए।