Palam Vihar, Gurugram, Haryana

गुरुग्राम के पालम विहार सेवाकेंद्र द्वारा जिंदल्स गार्डन में सेल्फ ग्रोथ एंड स्ट्रेंथनिंग विषय के तहत विशेष राजयोग मेडिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पालम विहार सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उर्मिल ने आत्मा की शती को बढ़ाने का अभ्यास कराया।
आगे उपस्थित प्रतिभागियों ने परमात्मा से कनेक्शन जोड़ने के बाद हुए अविस्मरनीय अनुभव सभी के साथ साझा किये।
कार्यक्रम के अंत में सभी को बीके उर्मिल और बीके सुदेश ने ईश्वरीय सौगात के साथ ब्लेसिंग कार्ड्स भेट किए।