Palam Vihar, Gurugram
गुरुग्राम के पालम विहार सेवाकेन्द्र पर ट्रूथ एण्ड नॉन वाइलेन्स विषय पर वर्कशॉप आयोजित की गई, जिसमें सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके उर्मिल ने जीवन में सत्यता का महत्व बताते हुए जीवन में मूल्यों की धारणा को आवश्यक बताया।
कार्यशाला के दौरान बच्चों समेत बड़ों ने अपने जीवन की घटनाओं का वर्णन किया और अपनी ट्रथ स्टोरी साझा की, वहीं इस कार्यक्रम के अंत में बीके सुदेश ने सभी को राजयोग मेडिटेशन का भी अभ्यास कराया।