ORC, Gurugram
गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में 9वीं लेटिन अमेरिकन रिट्रीट आयोजित की गई, जिसमें 13 देशों में इटली, मैक्सिको, कोस्टा रीका, अर्जेंटीना तथा ब्राज़ील तथा अन्य देशों से प्रतिभागी शामिल हुए। पीस ऑफ माइंड थीम पर आयोजित इस रिट्रीट में सभी का स्वागत करते हुए ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने सभी को वर्तमान आवश्यकता अनुसार जीवन में आध्यात्मिकता का महत्व स्पष्ट किया।
आगे संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन ने शांति के महत्व पर चर्चा की वहीं गोडलीवुड स्टूडियो में ओसीसी डिपार्टमेंट की हेड बीके डेनिस ने इस रिट्रीट के ज़रिए अपने जीवन को और निखारने की बात कही।
रिट्रीट में साउथ अमेरिका के रीज़नल कॉर्डिनेटर बीके केन, अर्जेंटीना की नेशनल कॉर्डिनेटर बीके मौइरा, ब्राज़ील की बीके पत्रिका, मेक्सिको की बीके योलांडा की भी मुख्य उपस्थिति रही, जहां 8 दिवसीय रिट्रीट के अंत में प्रतिभागियों द्वारा कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई, साथ ही उन्हें ईश्वरीय उपहार भी भेंट किए गए। इस दौरान साइंलेंस रिट्रीट में सभी ने राजयोग मेडिटेशन का भी गहन अभ्यास किया।