Ashok Vihar-New Delhi
दिल्ली के अशोक विहार में सतकार भवन के 15वें वार्षिकोत्सव पर गीता सार ही खुशियां का आधार विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति में देने की शक्ति का गुण प्राकृतिक है और हमें इस गुण का उपयोग जरुर करना चाहिए।
कार्यक्रम में कर्नाटक के सिरसी से आई सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके वीणा ने महाभारत के युद्ध के समय अर्जुन की जो दुविधा थी, वहीं इस समय प्रत्येक नागरिक की भी है इसलिए जिस प्रकार अर्जुन के दुविधा का समाधान गीता से मिला उसी प्रकार आज के मानव के दुविधा का समाधान गीता में है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति के बीच नवनिर्वाचित पार्षदों तथा 3 पूर्व विधायक का सेवाकेन्द्र पर सम्मान किया गया।