New Delhi
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/08/05-New-delhi-1.jpg)
देशभर में रक्षाबंधन पर्व को मनाने की रीत शुरु की जा चुकी है, जिसके चलते राजधानी दिल्ली में आयुष मंत्री श्रीपद येस्सो नाईक को हरिनगर सेवाकेन्द्रों की प्रभारी बीके शुक्ला ने राखी बांधकर ईश्वरीय सौगत भेंट की एवं ईश्वरीय संदेश दिया।
इसी क्रम में यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमीशन के उपाध्यक्ष डॉ. भुषण पटवर्धन, यूजीसी के सेक्रेट्री प्रो. रजनीश जैन, एडिशनल सेक्रेट्री डॉ. रेणु बत्रा, स्कूल ऑफ प्लेनिंग एण्ड आर्किटेक्टर उमाकांत अग्रवाल, इंडियन ला इंस्टीट्यूट के रजिस्ट्रार श्रीनिवास प्रुस्टी तथा अन्य कई विशिष्ट लोगों को राखी बांधकर इस पर्व का महत्व बताया गया।