New Delhi
नई दिल्ली के मयूर विहार में चैतन्य देवियों की सुंदर झांकी सजाकर लोगों से जीवन में देवियों समान दिव्य गुणों को धारण करने की प्रेरणा दी गई इस झांकी का दर्शन करने आए लोगों ने राजयोग द्वारा बढ़ने वाली एकाग्रता और स्थिरता को प्रत्यक्ष रूप से देखा तथा झांकी की सराहना की।