New Delhi
लोधीरोड सेवाकेंद्र से तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ बीके पियूष जो न्यू दिल्ली में जीवन अस्पताल के जीवननगर शाखा में सकारात्मक चिंतन विषय पर आयोजित संगोष्टी को संबोधित कर रहे थे जिस प्रकार सैनिक देश की रक्षा करते हैं उसी प्रकार चिकित्सक हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं.. मगर स्वयं चिकित्सकों के मनोस्वास्थ्य की रक्षा का एकमात्र आधार है योग इसी विषय पर अधिक जानकारी देने और नकारात्मक विचारों पर जीत पाने की विधि से अवगत कराने इस संगोष्टी का आयोजन हुआ।
अवसर पर लोधी रोड सेवाकेंद्र की संचालिका बीके गिरिजा, विख्यात लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. विपेंद्र सभ्रवाल, स्त्रीरोग विशेषग्य डॉ. सविता सभ्रवाल समेत कई चिकित्सकों, नर्स एवं अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा कार्यक्रम में आगे सभी को मन के साथ तन की एक्सरसाइज भी कराई गई।