New Delhi
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् के मुख्यालय पालिका केन्द्र स्थित कन्वेंशन सेन्टर में सकारात्मक चिंतन विषय पर आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सचिव आई.ए.एस डॉ. रश्मि सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों एंव विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करने के लिए लोधी रोड सेवाकेन्द्र से तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ बीके पीयूष ने परचिंतन को पतन की जड़ बताते हुए स्व चिंतन के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान लोधी रोड सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके गिरिजा ने बच्चों को अपने अन्दर की क्षमता को पहचानने की बात कही, वहीं डॉ. रश्मि सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में बीके गिरिजा ने सभी को कॉमेंट्री द्वारा राजयोग का अभ्यास कराया।