New Delhi
भारत में राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, प्रधान मंत्री कार्यालय एवं निवास सहित दिल्ली के विशिष्ठ व्यक्तियों के आवास और कार्यालय के अनुरक्षण के कार्य के लिए नियुक्त, नई दिल्ली नगर पालिका सचिव आई.ए.एस रश्मि सिंह से लोधी रोड सेवाकेंद्र से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके पियूष ने मुक्यालय पालिका केंद्र में विशेष मुलाकात कर संस्थान की विश्वव्यापी गतिविधियों से अवगत कराया।
इस मौके पर लोधी रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गिरिजा ने उन्हें संस्थान के प्रशासनिक प्रभाग एवं महिला प्रभाग की सेवाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया साथ ही पत्रिकाएं एवं ईश्वरीय साहित्य भेट किया गया।
इसी कड़ी में आगे बीके पियूष ने एम.एम.टी.सी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वेद प्रकाश से नई दिल्ली स्थित निगमित कार्यालय में भेट कर उन्हें परमात्म सन्देश दिया. इस मुलाकात में बीके पियूष ने उन्हें राजयोग का महत्व स्पष्ट करते हुए जीवन में सुख शांति प्राप्त करने की विधि बताई।