New Delhi

जो कभी न लगाए अनुमान वही है हनुमान हनुमान वो जिसने मान शान का पूरी तरह से हनन कर दिया हो हनुमान की यह सच्ची परिभाषा हनुमान चालीसा के समापन कार्यक्रम में दिल्ली के लोधी रोड सेवाकेंद्र से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके पियूष ने दी यह कार्यक्रम सिटिजन रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित हुआ था जिसमें 500 से भी अधिक जनसमूह ने भाग लिया
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में सभी को राजयोग अभ्यास द्वारा सुख, शांति और आनंद की प्राप्ति की विधि समझाने के साथ गाइडेड मेडिटेशन भी कराया गया।