New Delhi

आगे दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इवेंट में इंडियन ब्रेव हार्ट्स ने मुख्यालय माउंट आबू की बीके बिन्नी को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया, साथ ही नेशनल गौरव अवार्ड से सम्मानित भी किया इवेंट में केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग एवं विमानन मंत्री सुरेश प्रभु, न्यायमूर्ति अनिल कुमार यादव, नागालैंड के प्रिंसिपल कमिश्नर आईएएस ज्योति कलश, बालयोगी उमेश नाथ और मीडिया से संदीप मारवाह उपस्थित रहे।
इस मौके पर बीके बिन्नी द्वारा कार्यक्रम के मुख्य आयोजक देवेंद्र पंवार और ट्रस्टी मोनिशा भाटिया को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई।