New Delhi
इंटरनेशनल डे ऑफ एलीमिनेशन ऑफ वॉयलेंस अगेन्स्ट वूमेन पर योग कन्फरीडेशन ऑफ इंडिया और इंडो यूरोपियन चेम्बर ऑफ स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइज़ेज द्वारा नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में वूमेन्स एक्सीलेंस अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान से काकीनाड़ा की बीके रजनी, माउंट आबू की बीके गीता और दिल्ली में जनकपुरी की बीके स्वर्णा को वूमेंस एक्सिलेंस अवार्ड के लिए चयनित किया गया यह अवार्ड उन्हें उत्तरान्चल प्लैनिंग कमिशन के पूर्व सदस्य प्रताप सिंह बिस्ट, योग कन्फीडिरेशन ऑफ इंडिया की जनरल सेकेट्री लक्ष्मी ठाकुर सिंघल, अध्यक्ष विजय तिवारी, डॉ. वी शर्मा मार्ला फाउंडेशन की चेयरपर्सन इमी वी.मार्ला ने सामाजिक उत्थान के कार्यो के लिए प्रदान किया इस सम्मान समारोह में कुल 51 महिलाओं को इस सम्मान से नवाज़ा गया।