New Delhi
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/11/06-New-Delhi-2.jpg)
किसी भी देश की बुनियादी चीज होती है देश के सीमा की अखंडता जहाँ हमारे सैनिक हर समय चुनौतियों का सामना करने में जुटे रहते है मगर कही न कही अकेलेपन की लहर उनके मजबूत दिल को भी पिघलाकर तनाव का कारण बन सकती है सैनिको में आतंरिक शक्ति द्वारा नई उर्जा का संचार करने के लिए पुरे देश में संस्थान द्वारा तनाव प्रबंधन कार्यशालाओं के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत राजधानी दिल्ली स्थित सीजीओ कॉमप्लेक्स के बीएसएफ फ्रंटलोडिंग हेडक्वार्टर में विशेष स्ट्रेस इराडीकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डीजी अरुण कुमार, आईजी सतवंत अटवाल, आईजी इन्द्रद्युन, आईजी एस आर ओझा समेत कई सीनियर अधिकारी शामिल हुए.
इस कार्यक्रम में मुंबई विलेपार्ले से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके दीपा, दिल्ली के द्वारका सेक्टर 17 सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कमला और लद्दाख से लेफ्टिनेंट कर्नल बीके विकास चौहान ने तनाव प्रबंधन और स्व सशक्तिकरण जैसे कई विषयों पर प्रकाश डाला.