New Delhi

भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए तनावमुक्त कार्यशाल का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारीज संस्थान लोधी रोड द्वारा आयेजित इस कार्यक्रम में देशभर के एअरपोर्ट के अधिकारी एवं कर्मचारी शमिल हुए। ऑनलाईन आयोजित इस कार्यक्रम में लोधी रोड सेवाकेन्द्र के वरिष्ठ राजयोगी तथा मोटिवेशनल स्पीकर बीक पियुष ने कहा कि अनावश्यक बातों से मन की उर्जा समाप्त होती है और यही तनाव का कारण होता है। इसके निवारण के लिए हमें हल्का रहना चाहिए और उसके लिए राजयोग का अभ्यास जरुरी है।
कार्यक्रम के अन्त में सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके गिरीजा ने राजयोग के बारे में विस्तृत बताते हुए राजयोगानुभूति भी करायी।