New Delhi,
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/04/03-Lodhi-Road-New-Delhi.jpg)
अभी हम सभी ऐसे माहौल के बीच में रहते हैं जहां हर तरफ बीमारी के बारे में खास तौर पर चर्चा की जा रही है ऐसे में हम बीमारियों से कैसे निज़ात पाएं और स्वस्थ रहें इस बारे में जानकारी देने के लिए नई दिल्ली के लोधी रोड सेवाकेंद्र द्वारा रोग से आरोग्य विषय पर ई संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आईसीएमआर यानि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् के एमरेटस साइंटिस्ट एवं एम्स के पूर्व डीन डॉ. एन के मेहरा, स्पेक्ट्रम प्लानिंग लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक एवं सीईओ पी एस एस प्रभाकर राव, लोधी रोड सेवाकेंद्र से प्रेरक वक्ता बीके पीयूष और सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गिरीजा ने बताया कि तन-मन, धन व जन का स्वस्थ रहना ही खुशहाली का आधार है और राजयोग मेडिटेशन हमारे तन और मन दोनों को शक्तिशाली बनाता है इसके साथ ही कोरोना काल में स्वयं का बचाव कैसे करें इस पर भी वक्ताओं ने प्रकाश डाला।