Murthal, Sonipat
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/12/11-Murthal-Sonepat-4.jpg)
अच्छा स्वास्थ्य जीवन के समस्त सुखों का आधार है। धन से वस्तुएँ खरीदी जा सकती हैं परंतु उनका उपभोग अच्छे स्वास्थ्य पर निर्भर करता है विद्यार्थी जीवन में ही अगर इस सच्चाई को समझ लिया जाये तो जीवन सफाई हो जायेगा इसी के तहत हरियाणा में सोनीपत के मुरथल स्थित विश्व कल्याण सरोवर में हैप्पी एंड हेल्दीअ स्टुडेंट लाइफ विषय के तहत कार्यक्रम का आयोजन स्वागत नृत्य एवं दीप जलाकर किया गया।
इस मौके पर मुख्य वक्ता एवं ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग की दिल्ली जोन कोऑर्डिनेटर बीके अनुसूया ने विद्यार्थियों को राजयोग अभ्यास का महत्व स्पष्ट करते हुए सदा दुआए देने और दुआए लेने की अपील की वही मुख्य अतिथि इंटेलिजेंस विंग से डीएसपी अजित सिंह को ईश्वरीय सौगात भेट की गई. इस मौके पर बीके सतीश भी मुख्य रूप से मौजूद रहे.