Mohali, Punjab
पंजाब के मोहाली स्थित सुख शांति भवन की, जहां आध्यात्मिक उपचार द्वारा खुशी व स्वास्थ्य विषय के तहत भव्य मेडिटेशन रिट्रीट का आगाज शहर के विशिष्ठ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ इस रिट्रीट में लगभग 490 विभिन्न वर्गों के लोग जैसे डोक्टरों, आध्यापकों, व्यापारियों, उद्योगपतियों, न्यायविदों, समाज सेवकों व सरकारी अधिकारीयों ने भाग लिया कार्यक्रम का निर्देशन मोहाली सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके प्रेमलता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विविध गतिविधियों के माध्यम से राजयोग शिक्षक बीके गौरव ने सभी को खुशनुमा जीवन जीने के लिए प्रेरित किया और हर हालात में सदा मुस्कराते रहेंगे, गुनगनाते रहेंगे, दूसरों को बदलने के बजाय स्वयं को बदलेंगे, सदा सभी के प्रति सकारात्मक सोच रखेंगे यह प्रतिज्ञा भी कराई.. अंत में सभी को वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके रमा ने गहन राजयोग अभ्यास कराया।