Mathura, Uttar Pradesh
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/04/07-Tundla-Up-1.jpg)
मथुरा के दाउजी में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा रामनवमी के पावन अवसर पर त्रिदिवसीय चैतन्य नवदुर्गा झांकी दर्शन कार्यक्रम बड़े उमंग उल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह में मथुरा से आई बीके सुनील, ग्वालियर से बीके पूनम, गोवर्धन से बीके संतोष समेत अनेक स्थानों से आई बीके बहनों का पगड़ी, मुकुट और फूलमालाओं से स्वागत सम्मान किया गया। नौ देवियों की चैतन्य झांकी का लोगों ने न केवल दर्शन किया बल्कि राजयोग के द्वारा देवियों समान दिव्यगुणों से संपन्न बनने की प्रेरणा ली।