Mathura, Uttar Pradesh
उत्तरप्रदेश के मथुरा स्थित जमुना घाट एवं विविध घाटों पर देव दीपावली महोत्सव के उपलक्ष में 51000 दीप जलाये गए. इस अवसर पर जगन्नाथपुरी स्थित ब्रह्माकुमारीज के सेवाकेंद्र द्वारा जमुना घाट पर 35 फुट ऊँचे शिवलिंग के साथ आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से सभी आगंतुको को ईश्वरीय सन्देश दिया गया. इस मौके पर मथुरा जनपद के प्रशासन, राजनेता, धर्मसत्ता समेत कई स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन का अवलोकन किया साथ ही दीप जलाकर विश्व में शांति का दान दिया गया।
वही बीके कुसुम ने कैबिनेट मिनिस्टर लक्ष्मीनारायण, विधायक पूरण प्रकाश, जिलाधिकारी सर्वज राम मिश्रा, मेयर डॉ. मुकेश वंधु आर्य, वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक चंद्रप्रताप शिखार्वार, महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरुप पराशर से मुलाकात कर उन्हें ईश्वरीय साहित्य भेट किया।