Lucknow, UP

लखनऊ के गोमती नगर में ब्रह्मा बाबा द्वारा दी गई 18 विशेष शिक्षाओं का बोर्ड बनाकर प्रवेश स्थल पर रखा गया, जहां उन शिक्षाओं को पढ़ते हुए सदस्यों ने सेवाकेन्द्र की ओर अपने कदम बढ़ाए। इस अवसर पर सभी ने राजयोग का अभ्यास किया, वहीं सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके राधा ने बाबा की जीवनी पर प्रकाश डाला।
इसी तरह देश के कई हिस्सों में भी बाबा की 50वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित हुए, जहां बड़ी संख्या में सेवाकेन्द्र से जुड़े सदस्यों ने एकत्रित हो राजयोग का गहन अभ्यास किया और बाबा के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।