Kurukshetra, Haryana
ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग के अन्तर्गत चलाए जा रहे यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट की जुलाई माह की थीम भर लो उड़ान, छू लो आसमान के कौशल विकास के अन्तर्गत युवाओं के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया था जिसमें पुरस्कार वितरण का आयोजन सेवाकेंद्र पर आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अरूण आशिरी, कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर डॉ. नरेश कुमार तथा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरोजन ने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणाएं दी।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली निवेदिता और वंशिका शर्मा को सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह भेंटकर प्रोत्साहित किया गया तथा उपस्थित लोगों को राजयोग का अभ्यास कराया गया।